What Is The Meaning Of Hmm|Hmm Meaning In Your Language
What Is The Meaning Of Hmm – Friends हमलोगों को अगर कुछ बोलने का मूड नहीं होता तो हमलोग अक्सर कुछ एक्सप्रेशन दिया करते हैं, right! ताकि सामने वाला व्यक्ति हमारी बात आसनी से समझ सके कि हम क्या चहते हैं, या हम उससे क्या instructions दे रहे हैं। व्यक्ती का मन हमेशा एक जैसा नहीं होता है।
तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आख़िर Hmm कोई word होता है या फ़िर किसी प्रकार का एक्सप्रेशन है। हम social media का इस्तेमाल करते हुए भी hmm का इस्तेमाल करते ही है। और Chatting करते हुए Hmm का इस्तेमाल भी बहुत बार कर चुके होंगे । तो मेरे पास आपके लिए एक सवाल है क्या आपको Hmm का सही Meaning पता है? अगर नहीं पता तो आइए जानते हैं hmm का मतलब पता करते है । तो आज के Article जानेंगे Hmm Meaning In Your Language hmm का मतलब क्या होता है।
What Is Hmm Meaning|Hmm Ka Matlab Kya Hota Hai
दोस्तों हमलोग हमेशा social media अपने दोस्तों से बात करते हुए Hmm का प्रयोग किया करते हैं, अगर मैं यहां आपको कोई example दू तो। हम मान लेते हैं कि निखिल और एंजेल दो दोस्त हैं और दोनों में बाते हो रही है। अगले लाइन में निखिल ने एंजेल को कहा कि
Nikhil - आज मुझे कहीं घूमने का बहुत मन हो रहा है।
क्या तुम भी मेरे साथ चलोगी।
Angel - hmm
हमने यहां देखा जब दो दोस्तों में बात हो रही है, तो दुसरे दोस्त ने अपनी बात पुरी बोलने के बजाय सिर्फ़ एक एक्सप्रेशन दिया।
तो दरअसल "hmm एक Expression कोई शब्द नहीं"। जब कभी भी हमारे मन में कोई बात रहती है, और हम उस बात को अपने अंदाज से अभिव्यक्त करते हैं। वैसे तो इसका उपयोग ज्यादातर हम चैटिंग करते समय करते हैं। और बातचीत के दौरान भी करते हैं। इसका मतलब अलग अलग जगहों पर अलग भी हो सकता है। यह हर किसी के बात करने के माध्यम और बात चीत करने के topic के ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या कहना चाह रहा है।
Hmm Meaning in Whatsapp|Hmm Meaning in Chatting
तो दोस्तों व्हाट्सएप में hmm का मीनिंग क्या हो सकता है? कभी आपने जानने की कोशिश की है!
तो कभी कभी क्या होता है कि हम किसी के साथ whatsapp पर बात कर रहे होते हैं। अब बात करते करते सामने वाला व्यक्ति कुछ बोलने के बजाय सिर्फ़ और सिर्फ़ hmm में ही रिप्लाइ करता रहता है। क्या आपके साथ ऐसा कभी हुआ है! आप मुझे comments में बताए।
अब प्वाइंट पर आते हैं। तो अगर whatsapp पर बात करते हुए सामने से जवाब आए hmm तो हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति कुछ काम कर रहा हो या उससे इस topic पर कोई दिलचस्पी ना हो, या फ़िर यह भी हो सकता है कि वो बात नहीं करना चाहता है। मैं पहले ही बता चुकी हूं कि यहां आपके चैटिंग के ऊपर निर्भर करता है। हमने निखिल और एंजेल की chatting में देखा था।
Does Hmm Meaning is Ok, Thik Hai
तो Hmm का मतलब क्या होगा।
"ठीक है, हाँ, ओके, चलो देखते है।"
क्या यह hmm का सही अर्थ होगा?
आज के समय में अधिक्तर Hmm सोशल मीडिया पर बात करते हुए होता तो है ही और इसका का यूज बहुत ज्यादा लड़कियां करतीं हैं चैट के दौरान । "Hmm" का मलतब का कोई real मतलब नहीं होता यह एक प्रकार से अपने अंदाज में expression देना होता है। आप सामने वाले आदमी से बात नहीं करना चाहते हो तो उससे अपनी सहमति से "hmm" बोल सकते हो।
कई बार ऐसा भी होता है कि जब कभी किसी ने bye बोल रहा हो तो उसे भी bye के बदले "hmm" का use कर देते हैं। तो इसका कोई अलग मतलब नहीं है। आप अपने तरफ़ से जो बोलना चाहो बोल सकते हो।
Full Form Of Hmm
Hmm का फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार हो सकते हैं, जिसका उदाहरण निचे दिया गया है-
- Hug Me More
- Hot Man Meat
- Halvorson Model Management
- High Mode Multiples
- Highend Model Master
- Marine Medium Helicopter Squadron
- Hidden Markov Model
- Helicopter Marine Medium
- Hatch Mott MacDonald
Read more: what is the real meaning of Hello
हमने क्या सीखा
- What Is Hmm Meaning In Chat
- What Is Hmm full form
- Does hmm mean ok
- Is it hmm or hmmm
- Hmm meaning in whatsapp
No comments: