Who Are You Ka Matlab
Who Are You Ka Matlab:बहुत सारे अंग्रेजी में बोले जाने वाले word या sentence जो अक्सर हमे बोलने या समझने में दिक्कत होती है। लेकिन अक्सर यह होता है कि किसी अंग्रेजी world या sentence हमें पता है। फिर भी हम भूल जाते हैं या काफी लोगों को who are you बोले तो आप उसका क्या reply मैं जवाब देंगे।
अगर आप किसी नई जगह पर गए हैं, और एक व्यक्ति जो आपको जानता हो, और आप उसे नहीं जानते हो उस जानने वाले व्यक्ति ने आपको पुकारा और आप दोनों सामने मिल गए। तो आप अंग्रेजी में पूछोगे, Who are you इसका हिंदी मतलब होता है आप कौन हैं।
आज कल के दौर मे जमाना आगे बढ़ रहा है तो हमें भी जमाने के साथ साथ चलना होगा, और अगर और अगर अंग्रेजी भाषा कमजोर है तो इसे भी सुधारने की जरूरत पड़ेगी।
Who are you ka matalab hindi mein हु आर यू का हिंदी मतलब क्या होता है?
Who are you का मतलब होता है,
आप कौन हैं ? या तुम कौन हो ?
यानी किसी ने आप से सवाल के तौर पर पूछा है Who are you आप कौन हो।
Who Are You Sentence
- आप किसे ऑर्डर करने जा रहे हैं
- Who are you going to order?
- आप किसे देख रहे हैं?
- Who are you looking at?
- आप किसे लेने जा रहे हैं
- Who are you going to taking?
- "तुम कौन हो?" Bola
- " Who are you? " He said
- आप किसके बारे में बात कर रहे हैं
- Who are you talking about?
Who are you ka reply
कभी-कभी हम किसी से पहली बार मिलते हैं, या कोई आपको अचानक बुला ले और आपसे कोई सामने से पूछे Who are you तो आप इसका reply मे जवाब में देंगे।
मतलब सामने वाले व्यक्ति के तरफ से
Who are you एक सवाल है?सामने वाला
व्यक्ति आपसे पूछ रहा है?Who are you
आप कौन हैं? तो Who are you का reply होगा।
I am Surya मैं सूर्या हूं।
यानी आप सामने वाले व्यक्ति को अपना नाम
या अपने बारे में जवाब देंगे।
यहां reply पर मैंने अपना नाम बताया है।
उदाहरण - मेरा नाम सूर्या है और किसी ने मुझसे
सामने आकर मुझसे सवाल पूछा की
Who are you - आप कौन है ?
तो मैं उनसे कहूंगी कि l am Surya मैं अपना नाम
बताऊंगी। तो आप समझ गए होंगे, Who are you जब कोई कहे तो इसका जवाब कैसे दे।
Who are you जब भी कोई कहे ।समझ ले ये
एक तरफ से सामने वाले का सवाल है आपसे
और सामने वाला व्यक्ति आपसे आपका नाम जानने
की कोशिश कर रहा है।
Who are you का जवाब में आप अपना नाम बताएंगे
मैंने Who are you सवाल की विस्तृत जानकारी
देने की पूरी कोशिश की है उम्मीद है जानकारी
आपको पसंद आई है।
कमेंट करे।
धन्यवाद
No comments: