dating with girl Meaning In Hindi

 dating with girl Meaning In Hindi



 डेटिंग एक रिश्ते का माध्यम होता है। जिससे उस रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले उसके लिए जरुरी समझ विकसित करने का आसन और समझदार रास्ता होता है। पर हर अच्छी चीज अच्छी हो यह कहा नहीं जा सकता। जब तक कि उसका कोइ प्रमाण न हो। इसलिए सावधनी एक जरुरी चीज बन जाती है। और आगे चल कर किसी को भी कोई मुश्किल न हो। तो चलिए जानते है डेटिंग का मतलब dating with girl meaning In Hindi


Dating with girl meaning in hindi




Dating with girl meaning in hindi: किसी एक ही व्यक्ति के साथ ज्यादा मिलना-जुलना या उसी व्यक्ति के साथ ही घूमना जिसे आप ज्यादा पसंद करते हैं। और सामने वाले व्यक्ति को भी आपमें दिलचस्पी है। जब भी कोई नए रिलेशन में आते हैं तो वे एक दूसरे के साथ डेट पर जाते हैं। पर यह जरूरी नहीं होता कि यंग बॉय गर्ल ही डेट पर जाए। डेट पर तो किसी भी उम्र का इंसान रहे, वो जा सकता है। क्योंकी दो लोग एक दूसरे को पसंद करते हैं। और एक-दूसरे से बात करते हैं। जिसे डेटिंग कहा जाता है।


मकसद हो नेक


इसमें याद रखने वाली बात यह है कि यह एक प्रकार का रिश्ता होता है कोई बिजनेस नहीं। इसमें आपका सबसे महत्वपूर्ण चीज दाव पर लगता है, वह है आपका कीमती समय। इसलिए यू ही किसी के साथ ऐसे रिश्ते न बनाय तो आपके लिए बेहतर होगा। जिससे कि आपको बाद में कोई भी पछतावा ना हो। और सामने वाला व्यक्ति को भी कोई आहत न हो। और आप एक दूसरे के बारे में कोई गलत राय न बनाए। 



 डेट में एक प्रकार का पारदर्शिता होनी चाहिए। एक दूसरे के साथ एक नेक मकसद भी होना चाहिए। क्योंकि आप दोनों एक-दूसरे से भविष्य में हो सकता है कि शादी करें। या शादी न भी करना चाहते हैं। पर अभी तो एक दूसरे के साथ ही होते हैं। अगर आप किसी के साथ अपना अच्छा वक्त बिताते हैं तो फ़िर धीरे धीरे एकदुसरे के लिए दिल में भावनाए पैदा होने लगती है।


 क्योंकि ये सच है कि आप दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक दूसरे के साथ वक्त बिताना अच्छा लग रहा है। इसलिए ऐसे रिश्ते में आने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके रिश्तों में अच्छाई बनी रहे। जिसके बहुत ज्यादा जरुरत होती है रिश्तों में। ऐसे में नेक इरादा बरकरार रखा जाना चाहिए। क्योंकि जब कोई पहली बार रिश्ते की शुरुआत करना चाहता है तभी डेट पर जाता हैै। क्योंकि यहां पर दोनों को ही अच्छा टाइम मिलता है एक दूसरे के साथ एक दूसरे को देखने का, एक दूसरे को समझने का, एक दूसरे के साथ बातें करने का। क्योंकि इससे आपस में समझदरी पैदा होती है। जिससे कि एक दूसरे के साथ ताल मेल बैठाने में काफी आसानी होती है।



 अगर आप किसी की शादी होने वाली है और वह शादी से पहले अपने होने वाले पार्टनर के साथ एक डेट पर जाए तो ऐसे में सामने वाले के बारे में बहुत सी बातों का पता चलता है। और इससे आसनी होती है, सामने वाला व्यक्ति को अच्छे से समझनेमें , उनको अधिक जानने में। इसके द्वारा आगे के फैसलों में यह काफ़ी अहम भूमिका निभा सकती है।

Date with girl meaning in hindi



ये है डेटिंग का तरीका



फर्स्ट डेट क्या होती है (First time date kya hota hai)


अगर आपको काफी से बात करते हुए काफी दिन हो चुके हैं। बात करने का माध्यम कुछ भी हो सकता है सोशल मीडिया के द्वारा या फिर फोन पर या तो फ़िर सामने से ही आपकी बात हो गई। पर दोस्तों बात यहां ख़तम नहीं हुई। अभी आपको पहली डेट में भी जाना है। आप एक दूसरे को चाहें किसी भी माध्यम से जाते है। एक बार एक दूसरे को देखने, बात आगे बढ़ने, और गहरी रिश्ते करने के लिए एक दूसरे को मिलना जरुरी होता है। यह एक दूसरे को जानने के लिए है।

 तो अब दोनों के बीच मिलने का फैसला होता है। और आप दोनों किसी एक दिन एक जगह पर मिलते हैं। तो दोस्तों जिस दिन यह पहली ऑफिशियल मुलाकात होती है, उसी दिन पहली डेट होती है।



पहली डेट पर क्या न करें


दोस्तों अब हमलोग जानेंगे कि आपको पहली डेट पर क्या  नहीं करना है। 


  • तो ऐसे में आपको भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसे में आपको लोगों की आवाज सुनाई देगी। बहुत शोर होगा। आप लोग बहुत डिस्टर्ब होंगे। ऐसे में यह जरुरी होता है कि आप किसी अच्छे जगह का चुनाव करें।
  • पहली डेट पर ज्यदा मोबाइल का इस्तेमाल न करें। इससे गलत प्रभाव पड़ेगा।
  • आप अपने आप को ठीक से प्रेजेंट करें, ज्यादा ओवर स्मार्ट बनने से बचें, और आप जैसे हैं वैसे ही रहे।




पूछे जाने वाले प्रश्न



डेट और रिलेशन में क्या अंतर है?


जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि डेट का मतलब है किसी से पहली बार रिश्ते में आने से पहले मिलना। ताकि आप एक दूसरे को अच्छे से जान सके। उनके साथ अच्छा समय बिता सके। 

और वहीं अगर रिलेशन की जब बात आती है तो यहां आप एक दूसरे को पहले से जानते हैं और पहले से ही अच्छे रिलेशन यानी रिश्ते में हैं। उन्होंने पहले से ही एक दूसरे को एक साथ एक रिश्ते में रहना तय कर लिया है।



इससे भी पढ़े: male और female क्या है




No comments:

Powered by Blogger.