Mashallah Meaning In Hindi|माशा अल्लाह का मतलब क्या होता है ?
Mashallah Meaning In Hindi: दोस्तों आज मैं आपको ऐसे शब्द की meaning बताऊंगी जिसको आपने कहीं ना कहीं ज़रूर सुना ही होगा। तो जैसे कि आपने title में पढ़ा कि ashallah meaning in Hindi | माशा अल्लाह का मतलब क्या होता है ? तो दोस्तों आपने ” माशा-अल्लाह ” तो काफी बार सुना होगा! और आपके मन में इससे जुड़े काफी सवाल भी होंगे। ” माशा-अल्लाह ” का अर्थ क्या होता है ? माशा अल्लाह कब और क्यों कहा जाता है ? माशाअल्लाह किसेको कहा जाता है ? आदि।
ज्यादातर लोगो को इसका मतलब पता नहीं होता है, तो आज इस पोस्ट में आप इन्ही सवालों के जवाब जानने वाले हैं। तो बने रहें मेरे साथ अन्त तक इस पोस्ट पर। ताकि आप जान सकें ” माशा-अल्लाह ” का हिंदी अर्थ, इतिहास, ” माशा-अल्लाह ” कब और क्यों कहा जाता है ?
माशाल्लाह क्या है ?
दोस्तों जब आपने पहली बार "माशाल्लाह" सुना होगा, तो सबसे पहले आपके दिमाग में यह सवाल तो जरूर मन में आया होगा कि माशाल्लाह क्या है ? तो दोस्तों आपको मै पहले यह बताती हूं कि माशाल्लाह क्या है ?
Mashallah एक अरबी भाषा का शब्द है इससे मुस्लिमों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। जिसका मतलब होता है -
"अल्लाह मर्जी” या
“क्या कहना ” या
"बहुत अच्छा ”।
Our popular posts:
Mashallah Meaning In Hindi|माशा अल्लाह का मतलब क्या होता है ?
जैसे कि ऊपर मैंने आपको बताया कि "माशाअल्लाह ” एक अरबी भाषा का शब्द है जिसका इस्तेमाल इस्लामिक समुदाय के लोग करते हैं। जिसका मतलब होता है अल्लाह ने वास्तव में इसे चाहा है।
सम्मान, धन्यवाद, खुशी के भाव को प्रकट करने का एक शब्द है। लोग यह भी मानते हैं कि किसी व्यक्ति को किसी ने तारीफ़ की हो। और ” माशाअल्लाह ” बोला जाता है तो तारीफ पाने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की नज़र नहीं लगती है
माशाअल्लाह का इस्तेमाल| माशाअल्लाह कब बोला जाता है?
- किसी चीज को लेकर उसके प्रति अपनी खुशी प्रकट करने के लिये।
- किसी अच्छी चीज या अच्छी खबर का जिक्र करते हुए।
- आप एक अच्छी जगह घूमने गए हैं, और वहां बहुत खूबसूरत नज़ारे है, तोआप कह सकते हैं "माशाअल्लाह बहुत खूबसूरत जगह है"।
- आप किसी की नज़र से बचना चाहते हैं तो आप "माशा अल्लाह" हमेशा बोला करें।
- अपने घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए हमेशा बोलें "माशा अल्लाह", अल्लाह का कमाल है। जो अल्लाह ने चाहां वो हो गया। अल्लाह हमेशा ऐसीही बरकत दे।
हुई
No comments: