Karat Karat Abhyas Ke Jadmati Hot Sujan Doha Meaning in Hindi | करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान दोहे का अर्थ
Karat Karat Abhyas Ke Jadmati Hot Sujan Doha Meaning in Hindi | करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान दोहे का अर्थ
Karat Karat Abhyas Ke Jadmati Hot Sujan Doha Meaning in Hindi: दोस्तों यह line तो सभी की जुबान पर है। सब ने कभी ना कभी तो सुना है, पर क्या इन line के सही अर्थ पता है? इस सवाल के जवान आप जानने वाले हैं आज के इस पोस्ट पर।
करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान।
रसरी आवत जात ते सिल पर पड़त निशान।।
दोस्तों इस पंक्ति का सरल अर्थ होता है कि जिस प्रकार कुएं पर बार-बार रस्सी के आने जाने से कठोर पत्थर पर गहरे निशान पड़ जाते हैं, ठीक उसी प्रकार बार-बार अभ्यास करके मूर्ख से मूर्ख व्यक्ति भी एक दिन ज्ञानी बन ही जाता है। आप कोई कार्य बार-बार करते रहेंगे तो वह आपकी आदत बन जाएगी। इसीलिए अभ्यास करने से मूर्ख व्यक्ति को भी उसके प्रयास से सफलता मिलती है।
Our popular posts:
ये काम करने कि कला आप अपने आस पास कुम्हार, सुनार, बढ़ईवाले को भी देख सकते हैं।जो बार-बार अभ्यास करने की कला सीखते हैं ।
जीवन जीने के लिए कुछ सावधानियां होती हैं, आपको निरंतर अभ्यास व अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपको प्रयास किए जाने चाहिए। इस अभ्यास से आपको आपकी सफलता अवश्य ही मिलती है। कोई भी व्यक्ति जन्म किसी क्षेत्र में विद्वान बन कर नहीं आया है। उसने हर रोज थोड़ी थोड़ी मेहनत की है।
No comments: