# का मतलब बताएँ|# का अर्थ बताएँ
# का मतलब बताएँ|# का अर्थ बताएँ
# का अर्थ बताएँ: दोस्तों आज कल हर जगह # symbol का उपयोग होता है। अगर मैं बात करू सोशल मीडिया पर तो ज्यादातर sites में # का उपयोग है, और सब अलग अलग चीजें करते रहते हैं। क्योंकी हर जगह # के उपयोग में थोड़ा- थोडी फ्रक होता है।
लोग अपने अपने तरीकों से # सिंबल बना कर अपनी पसन्द ना पसंद, अपनी मन की बात या फिर अपनी कहानी बताते हैं। यह एक तरीका होता है।
Our popular posts
# का मतलब बताएँ|# का अर्थ बताएँ
जैसेकी मैंने बताया # एक सिंबल होता है। जिसको hashtag कहते हैं।
इस सिंबल # का उपयोग हर सोशल मीडिया पर किया जाता है। पर हर जगह इनमें भिन्नता होती है। # लगा कर आप जो भी सवाल करेंगे या अपनी मन में उठी शब्दों को लिखेंगे, और search करेंगे तो आपने जो लिखा है उससे ही मिलती जुलती search results आपके सामने आएगी।
जिससे कि आप आसनी से अपनी पसंदीदा विषय एक जगह पर देख सकते हैं। जिससे आपकी मदद होगी।
इसी प्रकार यदि आप YouTube पर # लगा कर search करेंगे तो आपको search results में जो भी आपने लिख कर सर्च किया है वहीं सारे के सारे reasult एक जगह ही इकट्ठा हो जायेंगे।
और यदि आप instagram में # के साथ अपने search लिखेंगे, फिर सर्च करेंगे तो सभी लोगों के सारे पोस्ट आपको दिखेंगे, जो भी आपने लिख हो।